इंदौर बारिश से बेहाल सभी प्रमुख सड़कों पर भरा पानी, हर चौराहे पर जाम, थाने सहित कई बिल्डिंग बस्तियों में घुसा पानी

इन्दौर | तीन इंच बारिश ने नम्बर वन शहर की बदहाली उजागर कर दी है। शहर की सभी प्रमुख सड़कों पर घुटने घुटने पानी भर गया है जिनके सोशल साइट्स पर लगातार विडियो वायरल हो रहे हैं। वहीं विजयनगर थाने में थाना प्रभारी के कक्ष में भी लबालब पानी भरा गया थाना स्टाफ पानी निकालने का प्रयास कर रहा है। इंदौर में यातायात का कचूमर निकल गया और शहरभर की तकरीबन सभी सड़कों पर जाम है, तो निचली बस्तियों सहित पॉश इलाकों की सड़कें भी लबालब हैं। वहीं इस बारिश से यशवंत सागर तालाब भी लबालब हो गया है। इस सीजन में पहली बार यशवंत सागर लबालब भराया है। बारिश को देखते हुए नगर निगम ने रात 9:00 से 9:30 बजे के बीच 19 फिट क्षमता वाले यशवंत सागर के एक गेट खोलने का निर्णय लिया है। वैसे तो छुटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो अभी तक किसी बड़े बारिशी हादसे की सूचना नहीं आई है। बापट चौराहे पर जरूर एक बाइक सवार युवक के गड्डे में गिरकर गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है। निगम कर्मचारी और कंट्रोल रूम अलर्ट मोड में है तथा लगातार कर्मचारियों को जम जमाव निकासी हेतु निर्देश दिए जा रहे हैं।