-आतंकी फरहतुल्लाह ने वीडियो में ट्रेनों को बेपटरी करने किया आह्वान
नई दिल्ली । पिछले कुछ दिनों में देश में ट्रेनों के बेपटरी होने की कई घटनाएं सामने आई हैं। अचानक से ट्रेनों के बेपटरी होने की घटनाओं ने रेलवे, सुरक्षा एजेंसियों और आम लोगों को सोचने को मजबूर कर दिया है कि आखिर ऐसा कैस हो रहा है कि आए दिन ट्रेनें बेपटरी हो रही हैं।
इस बीच पाकिस्तानी आतंकवादी फरहतुल्लाह घोरी ने टेलीग्राम पर एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उसने स्लीपर सेल से दिल्ली, मुंबई और देश के अन्य हिस्सों में बड़े पैमाने पर ट्रेनों को बेपटरी करने आह्वान किया है। ऐसे में अब आशंका को भी बल मिला है कि देश में ट्रेनों का पटरियों से उतरने का पाकिस्तान से कनेक्शन तो नहीं है। भारत में खुफिया एजेंसियां इस वीडियो को देखने के बाद अलर्ट हो गई हैं।
पाकिस्तानी आतंकी ने अपने अनुयायियों से भारत के बुनियादी ढांचे को पंगु बनाने के लिए सप्लाई सीरीज को निशाना बनाने को कहा है। इसके लिए घोरी बाधा डालने के कई तरीकों के बारे में बताया गया है, इसके अलावा हथियारों के इस्तेमाल की बात भी कही है। पाकिस्तानी दहशतगर्द ने पेट्रोल पाइपलाइन, उनकी लॉजिस्टिक चेन और सहयोगियों को निशाना बनाने की बात कही है। इसके अलावा रेलवे लाइनों, ट्रांसपोर्ट सिस्टम को भी बाधिक करने पर जोर दिया है। इसका उद्देश्य भारत में अराजकता बढ़ाना है। भारत में खुफिया एजेंसियां आतंकवादी फरहतुल्लाह घोरी के एक वीडियो को लेकर सतर्क हो गई हैं।
वीडियो में उसने देश भर में ट्रेनों को पटरी से उतारने का आह्वान किया है। उसके भाषण का ट्रेनों को पटरी से उतारने का पहलू इंटेलिजेंस एजेंसियों को चिंता में डाल दिया है। एक सूत्र ने बताया कि हाल की कुछ घटनाओं की जांच कर रहे हैं। उदाहरण के लिए, 23 और 24 अगस्त को वंदे भारत ट्रेन को पटरी से उतारने के लिए एक ही स्थान पर सीमेंट ब्लॉक रखे गए थे। फरहतुल्लाह गौरी को अबू सुफियान, सरदार साहब और फारू के नाम से भी जाना जाता है। 2020 में, गृह मंत्रालय ने उसे आतंकवादी घोषित किया है। पाकिस्तानी आतंकी घोरी वर्तमान में देश की खुफिया एजेंसियों के मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल हैं। यह भारत के खिलाफ साजिश रचने का काम करता है।