इन्दौर संजना पार्क स्थित बागड़ी निवास पर अग्रवाल संगठन पीपल्याहाना द्वारा महिलाओं और युवतियों को मिट्टी के गणेशजी बनाने की कार्यशाला शुरू की गई है, जिसमें वाणी बंसल द्वारा दिए जा रहे मिट्टी से गणेशजी बनाने के प्रशिक्षण में फलदार पौधों के बीज भी रखे जा रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम की संयोजक संगीता अरविंद बागड़ी के अनुसार इस प्रशिक्षण में संगठन की महिला उपाध्यक्ष गरिमा गर्ग, सुनीता कंदोई, सुलोचना अग्रवाल, दीप्ति अग्रवाल, लता गर्ग, नीतू गर्ग, रीता सिंघल, मेघा अग्रवाल, सरिता बागड़ी एवं पिंकी बंसल, लीना बंसल, प्रिया अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में बहनें मिट्टी के गणेशजी बना रही हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बहनों ने आगामी रविवार को स्नेह नगर स्थित मंदिर से अग्रवाल नगर स्थित दादी के मंदिर तक निकलने वाली विशाल प्रभातफेरी में शामिल होने का संकल्प भी व्यक्त किया।