इन्दौर । साउथ तुकोगंज स्थित पंजाब अरोड़वंशीय भवन पर चल रहे मालवा मुद्रा उत्सव का समापन नगरीय प्रशासन मंत्रीकैलाश विजयवर्गीय के आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर विजयवर्गीय ने प्राचीन मुद्राओं के विभिन्न स्टाल्स का दिलचस्पी के साथ अवलोकन किया और सिक्कों के बारे में भी मुद्रा विशेषज्ञ गिरीश शर्मा ‘आदित्य’, मुन्ना भार्गव, विजेश सोनी, प्रतीक सोनी, मनोज शास्त्री, आशीष सोनी, विराज भार्गव, प्रो. शिवम चतुर्वेदी आदि से विस्तृत जानकारी प्राप्त की। राष्ट्रीय मुद्रा परिषद के अध्यक्ष गिरीश शर्मा ‘ आदित्य ’ ने विजयवर्गीय को 6 से 8 दिसम्बर तक इन्दौर में आयोजित होने वाले ‘ मनी मेला ’ के बारे में भी विस्तृत जानकार प्रदान की। कैलाशजी ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए हर संभव सहयोग का संकल्प व्यक्त किया।