‘ताज़ा खबर’ अपडेट! उद्योगपति वसंत गावडे जि़ंदा है!

हॉटस्‍टार स्‍पेशल्‍स ताज़ा खबर अपने सीजन 2 के साथ 27 सितंबर, 2024 को डिज्‍़नी+हॉटस्‍टार पर लौट रहा है। वस्‍या की किस्‍मत और वरदान को युसुफ अख्‍तर नाम के एक ताकतवर आदमी से चुनौती मिलेगी।

वस्‍या और उसके परिवार की जिन्‍दगी पर एक बार फिर खतरा मंडराएगा। क्‍या वस्‍या लड़ पाएगा या वरदान इस बार भी उसका साथ देगा?

रोहित राज और भुवन बम द्वारा बीबी की वाइन्‍स प्रोडक्‍शंस के बैनर तले निर्मित और हिमांक गौड़ द्वारा निर्देशित इस सीरीज में श्रिया पिलगांवकर, प्रथमेश परब, देवेन भोजानी और शिल्‍पा शुक्‍ला की भी महत्‍वपूर्ण भूमिकाएं हैं। दिग्‍गज अभिनेता जावेद जाफरी दबंग और दमदार युसुफ अख्‍तर की भूमिका निभा रहे हैं, जोकि वस्‍या के लिये बड़ा खतरा पैदा करेगा।