:: दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब – 11 विद्वानों ने दूध एवं मेवा मिष्ठान से किया अभिषेक ::
इन्दौर । मरीमाता चौराहा स्थित श्री सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर रविवार को सिद्ध विजय गणेश रंग-बिरंगे पुष्पों एवं फूलों-पित्तयों से शेष नाग के रूप में सजाए गए। पं. चिराग तिवारी एवं उनके साथियों ने चार घंटे की लगातार मेहनत से शेष नाग की यह झांकी बनाई थी। इस शानदार झांकी के दर्शनार्थ संध्या से ही मंदिर पर भक्तों का मेला उमड़ पड़ा। इसके पूर्व 11 विद्वानों ने दूध एवं मेवा मिष्ठान्न से अभिषेक कर गणेशजी को छप्पन भोग समर्पित किए। मंदिर पर प्रतिदिन संध्या को गणेश भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है । आरती में भी हजारों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।
संयोजक एवं विधायक गोलू शुक्ला ने बताया कि मंदिर पर प्रतिदिन भगवान गणेश का नित्य नूतन श्रृंगार किया जा रहा है। आज पं. चिराग तिवारी एवं महेन्द्र शर्मा तथा अन्य पुजारियों के सहयोग से सिद्ध विजय गणेश मंदिर पर शेष नाग के रूप में बहुत आकर्षक और प्रभावी झांकी का निर्माण एवं श्रृंगार किया गया। श्रृंगार दर्शन हेतु मंदिर एवं चौराहे पर भक्तों का जबर्दस्त सैलाब उमड़ पड़ा। मंदिर पर रात्रि में भजन गायक अंकित गुरू की भजन संध्या भी हुई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु नाचते-गाते रहे। रात 8 से 11 बजे तक यहां भक्तिभाव का अनुपम नजारा देखने को मिल रहा है। मंदिर आने वाले भक्तों को दर्शन करने में आधे घंटे से अधिक का समय नहीं लग रहा है। आरती में आज भी अनेक पार्षद, पूर्व पार्षद एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक शामिल हुए।
मंदिर पर प्रतिदिन रात 9 बजे से भजन संध्या एवं एन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे हैं सोमवार, 9 सितम्बर को मुकेश शर्मा एवं प्रिया किशोरी की भजन संध्या होगी। 10 को सरिता शर्मा, अशोक पांचाल ग्रुप, 11 को लक्ष्मी पांडे मथुरावाली, 12 को उज्जैन के प्रख्यात पीरू पहलवान और साथियों द्वारा वीर तेजाजी की कथा का दो दिवसीय आयोजन होगा। 14 को श्रद्धा सांई भजन मंडली के सुमित मधुराज, 15 को कविता यादव, 16 को जय रणजीत भजन मंडल के सतीश शर्मा काका की भजन संध्या और 17 सितम्बर को शर्मा बंधु महावाले की भजन संध्या के आयोजन होंगे।