सेमीकॉन इंडिया 2024 के शुभारंभ अवसर पर पीएम मोदी बोले-6 साल में 60 लाख नौकरियां मिलेंगी

नोएडा । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर में सेमीकॉन इंडिया 2024 का इनॉगरेशन किया। कहा- इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर को 500 बिलियन डॉलर तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। इस दशक के अंत तक यानी 2030 तक भारत के युवाओं के लिए 60 लाख जॉब क्रिएट होगी। पीएम ने कहा कि हमें यह याद रखना है कि जब टेक्नोलॉजी के साथ डेमोक्रेटिक वैल्यू जुड़ जाती है, तब टेक्नोलॉजी की पॉजिटिव एनर्जी बढ़ जाती है। अगर टेक्नोलॉजी से डेमोक्रेटिक वैल्यू हट जाती है, तो टेक्नोलॉजी घातक हो जाती है।
3 दिवसीय सेमीकॉन इंडिया में 29 देशों के डेलीगेट्स शामिल हुए। यूपी का पहला सेमीकंडक्टर पार्क डेवलप होने से पहले यह एक्सपो बहुत अहम माना जा रहा है। अनुमान है कि इससे करीब 5 लाख युवाओं को जॉब मिलेगी। साथ ही, सेमीकंडक्टर (इलेक्ट्रानिक चिप) बनाने में देश को आत्मनिर्भर होगा।
घातक भी हो सकती है टेक्नोलॉजी
पीएम मोदी ने कहा कि हमें यह याद रखना है कि जब टेक्नोलॉजी के साथ डेमोक्रेटिक वैल्यू जुड़ जाती है। तब टेक्नोलॉजी की पॉजिटिव एनर्जी बढ़ जाती है। वहीं अगर टेक्नोलॉजी से डेमोक्रेटिक वैल्यू हट जाती हैं, तो टेक्नोलॉजी घातक हो जाती है। हमारा फोकस एकदम क्लियर है। हम ऐसी दुनिया बनाना चाहते हैं, जो संकट के समय रुके और ठहरे नहीं, निरंतर चलती रहे। आप भी भारत के इन प्रयासों को मजबूत करेंगे। इसी विश्वास के साथ आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और धन्यवाद।
मोबाइल सेक्टर में हम नंबर-2 के प्रोड्यूसर्स-एक्सपोटर्स
पीएम मोदी ने कहा कि एक दशक पहले हम मोबाइल फोन के इंपोटर्स में से एक थे। आज हम दुनिया के नंबर टू प्रोड्यूसर्स और एक्सपोटर्स हैं। अभी एक ताजा रिपोर्ट आई है। आज भारत-5 जी हैंडसेट का दूसरा सबसे बड़ा मार्केट बन चुका है। 2 साल पहले ही हमने 5-जी रोल आउट शुरू किया था। आज देखिए हम कहां से कहां पहुंच चुके हैं।
भारत ने जरूरी रिफॉर्म और इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया है
पीएम मोदी ने कहा कि आज का युग सिलिकॉन डिप्लोमेसी का युग है। इसी साल भारत इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक फ्रेमवर्क की सप्लाई चेन काउंसिल का वाइस चेयर बन चुका है। हम कोर सेमी कंडक्टर सप्लाई चेन के भी पार्टनर हैं। हमने जापान और सिंगापुर समेत कई देशों के साथ एग्रीमेंट भी साइन किए हैं। इस सेक्टर में अमेरिका के साथ भारत भी अपना सहयोग लगातार बढ़ा रहा है। आप सभी भारत के सेमी कंडक्टर मिशन के बारे में जानते हैं। कुछ लोग सवाल उठाते हैं कि भारत इस पर फोकस क्यों कर रहा है। ऐसे लोगों को डिजिटल इंडिया मिशन को जरूर पढऩा चाहिए। डिजिटल इंडिया मिशन का लक्ष्य देश को पारदर्शी, प्रभावी और लीकेज फ्री गर्वनेंस देना था। आज हम इसका अनुभव कर रहे हैं। डिजिटल इंडिया मिशन के लिए हमें मोबाइल और डाटा की जरूरत थी। हमने जरूरी रिफॉर्म और इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाया।
दुनिया की हर डिवाइस में इंडियन चिप हो
पीएम मोदी ने कहा कि भारत की नीतियों के कारण ही बहुत कम समय में 1.5 ट्रिलियन रुपए का इन्वेस्टमेंट इस क्षेत्र में भारत में हो चुके हैं। कई प्रोजेक्ट अभी पाइप लाइन में हैं। सेमीक्रॉन इंडिया प्रोग्राम भी एक अद्भुत योजना है। हम फाइनेंशियल सपोर्ट कर रहे हैं। यानी भारत में 360 डिग्री अप्रोच के साथ काम हो रहा है। हमारी सरकार भारत में पूरे सेमी कंडक्टर सप्लाई चेन सिस्टम को आगे बढ़ा रही है। मैंने इस साल लाल किले से कहा है कि हमारा सपना है कि दुनिया की हर डिवाइस में इंडियन मेड चिप हो।