उज्जैन । मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर में एक अनोखी घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपने बेटे की मन्नत पूरी होने पर उसे 10 लाख से अधिक की राशि के नोटों से तौलकर मंदिर को दान कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बड़नगर निवासी भगवान जाट ने 4 साल पहले अपने बेटे वीरेन जाट (30) के लिए एक मन्नत मांगी थी, जो अब पूरी हो गई। मन्नत पूरी होने पर उन्होंने अपने बेटे का वजन 82 किलो के बराबर 10 लाख रुपए से अधिक की गड्डियों से तौला और पूरी राशि तेजाजी महाराज मंदिर के निर्माण कार्य के लिए दान कर दी। यह घटना तेजा दशमी के अवसर पर हुई, जिसे उज्जैन में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। इस पर्व पर लोग अपनी मन्नतें मांगते हैं और मन्नत पूरी होने पर आस्था के अनुसार भेंट चढ़ाते हैं। स्थानीय निवासियों के अनुसार, भगवान जाट ने प्रार्थना की थी कि मन्नत पूरी होने पर वे अपने बेटे को नोटों से तौलकर वह राशि मंदिर में दान करेंगे, जो उन्होंने अब पूरा किया है।