सेंसेक्स ने लगाई 700 अंकों की छलांग, निफ्टी 25,600 पर
मुंबई । भारतीय प्रमुख सूचकांक बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी 50 ने गुरुवार को बाजार खुलते ही नए सर्वकालिक उच्च स्तर को छू लिया। यह तेजी एशिया-पैसिफिक बाजारों और वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स में उछाल के बाद आई, क्योंकि जेरोम पॉवेल की अगुवाई वाले अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने बुधवार शाम को 50 बेसिस पॉइंट की दर में कटौती की घोषणा की थी। बाजार खुलते समय बीएसई सेंसेक्स 441 अंकों की बढ़त के साथ 83,389 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। हालांकि, कुछ देर बाद ही सेंसेक्स 782 अंकों के उछाल के साथ 83,730 के लेवल पर आ गया। वहीं निफ्टी 50 165 अंकों की बढ़त के साथ 25,542 पर दिखा और थोड़ी देर बाद ही यह 224 अंक बढ़कर 25,602 के स्तर पर आ गया। सभी सेक्टर्स में तेजी देखी गई, जिसमें आईटी इंडेक्स 1.55 फीसदी और रियल्टी इंडेक्स 1.10 फीसदी की बढ़त के साथ सबसे आगे रहे। अन्य सभी सेक्टोरल इंडेक्स भी हरे निशान में दिखे। ब्रॉडर मार्केट्स में भी तेजी देखी गई, जहां बीएसई मिडकैप 0.59 फीसदी और बीएसई स्मॉलकैप 0.43 फीसदी ऊपर कारोबार करता नजर आया। वहीं प्रमुख इक्विटी इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को सुबह के सेशन में नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद गिरावट के साथ बंद हुए। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों पर फैसले से पहले निवेशकों ने मुनाफावसूली की और इससे आईटी शेयरों में गिरावट आई। बीएसई सेंसेक्स 131.43 अंक की गिरावट के साथ 82,948.23 पर बंद हुआ। इंट्रा डे में यह 246.72 अंक चढ़कर 83,326.38 के लाइफ टाइम हाई लेवल पर पहुंचा था। एनएसई निफ्टी भी 41 अंक की गिरावट के साथ 25,377.55 पर बंद हुआ। इंट्रा डे में इसने 63.65 अंक की बढ़त के साथ 25,482.20 के नए उच्चतम स्तर को छुआ। वहीं अमेरिकी शेयर बाजार में बुधवार को तेजी देखने को मिली। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज के फ्यूचर्स 166 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि एसएंडपी 500 फ्यूचर्स में लगभग 0.6 प्रतिशत और नैस्डैक 100 फ्यूचर्स में 0.9 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। हालांकि पूरे दिन उतार-चढ़ाव के बाद, वॉल स्ट्रीट के शेयर बुधवार को अंततः नीचे बंद हुए।