वेलकम थारो म्हारो देश पधारो जैसी रंगारंग राजस्थानी गीतों से रैपरिया बालम कलाकारों ने खूब रंग जमाया

इन्दौर । इन्दौर महानगर अग्रवाल वैश्य संगठन द्वारा महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत बास्केटबाल कॉम्प्लेक्स में बीती शाम राजस्थानी गीतों से सुसज्जित पधारो म्हारे देश संगीत निशा का आयोजन किया गया। इसमें राजस्थान के रेपरिया बालम एवं सांवरिया समूह के कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी। विशिष्ट अतिथि अग्रवाल ग्रुप के चेयरमैन विनोद अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, अविनाश अग्रवाल, आशा कैलाश विजयवर्गीय, जूही पुष्यमित्र भार्गव, पूर्व न्यायाधीश शमी खान, विनीत अग्रवाल एवं पवन सिंघानिया ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। खनक सिंघल, गौरी और सौम्या ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। संस्था के संस्थापक अमिताभ स्वाति सिंघल ने स्वागत भाषण दिया। संस्थापक दिलीप गर्ग ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। समन्वयक विनोद अग्रवाल ने देशभक्ति के जज्बे से भरपूर कार्यक्रम को क़ाबिले तारीफ बताया। शुरुआत में सांवरिया ग्रुप के कलाकारों ने घूमर सहित आधा दर्जन से अधिक नृत्य प्रस्तुत किए। रंगारंग महफ़िल में रेपरिया बालम ग्रुप के जयपुर, जोधपुर और उदयपुर से आए कलाकारों ने इन्दौर वालों को जय श्रीकृष्ण कहकर वेलकम थारो म्हारो देश पधारो की प्रस्तुति के साथ सांस्कृतिक संध्या का आगाज़ किया। इसके बाद उन्होंने देशभक्ति शूरवीर सिरीज एवं देशभक्ति राजस्थानी गीतों की प्रस्तुति दी। खास बात यह रही कि शूरवीर अग्रेसन महाराज पर भी उन्होंने तत्काल की गई प्रस्तुति स सभी का दिल जीत लिया। इसके बाद उन्होंने खूब रंग जमाते हुए लाल पीली अंखियां, बन्नाजी रॉबिनहुड, हरियाला बन्ना सहित देशभक्ति गीतों से ऐसा माहौल बनाया कि दर्शक समूह में नाचने लगे। आयोजकों द्वारा रैपरिया बालम कलाकारों को सम्मानित भी किया गया। समन्वयक बिंदु अग्रवाल, कविता गर्ग, स्वाति सिंघल ने महिलाओं की घूमर प्रतियोगिता और बच्चों की शूरवीर प्रतियोगिता का संचालन किया। विशेष अतिथियों में विष्णु बिंदल, टीकमचंद अग्रवाल, महेंद्र अग्रवाल, अविनाश अग्रवाल, महेश मित्तल, प्रवेश अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, शैलेष गर्ग सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम में प्रिंस गर्ग, काजल अग्रवाल, गोविंद गर्ग आदि का अहम योगदान रहा।