नवरात्रि पर अहमदाबाद तथा गांधीनगर को दी 919 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की भेंट दी
अहमदाबाद | केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने समग्र देश में स्वच्छता के संस्कार प्रसारित करने का कार्य किया है। गली-मोहल्ले, गाँव, नगर तथा महानगर स्वच्छ रहें; इसे संस्कार एवं आचरण में लाने का आंदोलन प्रधानमंत्री ने देश में शुरू किया है। शाह ने जोड़ा कि गुजरात के दो सपूतों महात्मा गांधी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को स्वच्छता की राह दिखाई है। स्वतंत्रता प्राप्ति के 70 वर्ष बाद पहली बार नागरिकों के स्वास्थ्य व आयु को लेकर चिंता करते हुए स्वच्छता की अपील और शौचालय बनाने की बात लाल किले से करने का कार्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है। स्वच्छता की बुनियादी जरूरत को समझाने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गांधीजी के बाद दूसरे राष्ट्रीय नेता हैं। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह गुरुवार को अहमदाबाद-गांधीनगर की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण-शिलान्यास के अवसर पर भाडज में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर अमित शाह ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की प्रेरक उपस्थिति में गांधीनगर संसदीय क्षेत्र के 472 करोड़ रुपए तथा अहमदाबाद पूर्व व अहमदाबाद पश्चिम संसदीय क्षेत्र के कुल 447 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इस प्रकार केन्द्रीय गृह मंत्री ने नवरात्रि के प्रारंभ में अहमदाबाद व गांधीनगर को कुल 919 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की भेंट दी।
अमित शाह ने मुख्यमंत्री का हृदयपूर्वक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 5 वर्ष में गांधीनगर संसदीय क्षेत्र को 37 हजार करोड़ रुपए के विकास कार्य मिले हैं। उन्होंने कहा कि गांधीनगर संसदीय क्षेत्र में जिन विकास कार्यों की सिफारिश की गई, उन सभी को साकार करने के लिए गुजरात सरकार ने 23951 करोड़ रुपए के विकास कार्यों तथा केन्द्र सरकार ने 14000 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को मंजूरी दी है। उन्होंने इन सभी विकास कार्यों में स्कूलों के आधुनिक विकास-स्मार्ट स्कूल प्रोजेक्ट का सर्वाधिक महत्वपूर्ण विकास प्रोजेक्ट के रूप में उल्लेख करते हुए कहा कि व्यक्तित्व निर्माण का कार्य देश की बहुत बड़ी सेवा का कार्य है। आधुनिक स्कूल यानी स्मार्ट स्कूल ने गरीब, मध्यम वर्ग के बच्चों को ज्ञान-समझ के साथ आत्मविश्वास दिया है। स्मार्ट स्कूल के कारण शिक्षा का स्तर ऊँचा उठा है। गरीब घर के बच्चों को गणित-विज्ञान की बातें करते, चित्र कार्य करते, सुभाषित व कहावतें बोलते हुए देख कर प्रतीति होती है कि भारत का भविष्य उज्ज्वल है। अमित शाह ने गांधीनगर संसदीय क्षेत्र के सभी विद्यालयों को आदर्श शाला बनाने के लिए अहमदाबाद महानगर पालिका, शिक्षा समिति और शिक्षकों को अभिनंदन दिया तथा सभी उपस्थितों से अनुरोध किया कि वे म्युनिसिपालिटी द्वारा संचालित स्मार्ट स्कूलों की विजिट कर शिक्षा कार्यक्रमों को देखें-जानें। उन्होंने नवरात्रि को सत्व, तत्व तथा शक्ति के संचय का पर्व बताते हुए अहमदाबाद की नगर देवी आद्यशक्ति श्री भद्रकाली का स्मरण कर वंदन किया। इस अवसर पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व एवं अहमदाबाद पश्चिम संसदीय क्षेत्रों में अहमदाबाद महानगर पालिका द्वारा निर्मित लगभग 447 करोड़ रुपए की लागत वाली विभिन्न 88 विकास परियोजनाओं की भेंट दी गई। जिसमें 106 करोड़ रुपए के कुल 13 जनोन्मुखी कार्यों का ई-लोकार्पण किया गया। इनमें 53 करोड़ रुपए की लागत वाला सॉलिड वेस्ट प्रोजेक्ट, 20 करोड़ रुपए की लागत वाला वॉटर प्रोजेक्ट, 12 करोड़ रुपए की लागत वाला बिल्डिंग प्रोजेक्ट, 13 करोड़ रुपए की लागत वाला वेजिटेबल मार्केट, पिंक टॉयलेट, पठनालय, कैटल पॉण्ड शेड प्रोजेक्ट थता 8 करोड़ रुपए की लागत वाला तालाब-गार्डन प्रोजेक्ट शामिल है। इसके साथ ही 341 करोड़ रुपए के विभिन्न 74 जनोन्मुखी कार्यों का ई-शिलान्यास किया गया। इनमें 277 करोड़ रुपए की लागत वाला ड्रैनेज प्रोजेक्ट, 25 करोड़ रुपए की लागत वाला रोड प्रोजेक्ट, 25 करोड़ रुपए की लागत वाला वॉटर प्रोजेक्ट, 14 करोड़ रुपए की लागत वाला वेजिटेबल मार्केट तथा पार्टी प्लॉट प्रोजेक्ट शामिल है।