इन्दौर केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया एंव शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव अतुल कोठारी के आतिथ्य में विकसित भारत में शिक्षित महिला की भूमिका पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इन्दौर तथा शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में अतिथियों ने कहा कि श्रेष्ठ समाज का निर्माण महिलाओं के बिना संभव नहीं है। कार्यक्रम का संचालन डॉ सोनाली नरगुंदे के द्वारा किया गया। स्मृति चिन्ह न्यास के डॉ अतुल कोठारी, विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति डॉ रेणु जैन, डॉ शोभा ताई, डॉ वैशाली वायंगर को प्रदान किया गया। शोभा ताई ने सभी अतिथियों का परिचय कराया। आभार डॉ बबिता कलकिया ने माना।