बजरंग बली का पंचमुखी अवतार

~ग्राफिक इंडिया के शरद देवराजन और जीवन जे. कांग द्वारा निर्मित द लेजेंड ऑफ हनुमान के नये सीजन में मुख्‍य चरित्रों को शरद केलकर और दामन सिंह बग्‍गन ने अपनी आवाज दी है। उनके साथ दूसरे कलाकार भी हैं और द लेंजेंड ऑफ हनुमान का नया सीजन 25 अक्‍टूबर, से घमासान युद्ध दिखाएगा~नये सीजन के रचनाकार तथा कार्यकारी निर्माता शरद देवराजन ने कहा, ‘‘द लेजेंड ऑफ हनुमान ने हमेशा भारतीय एनिमेशन और स्‍टोरीटेलिंग की सीमाओं को चुनौती दी है। सीजन 5 में हम इसे और भी नई ऊँचाइयों पर ले जा रहे हैं, क्‍योंकि इस बार हनुमान अपने पंचमुखी अवतार में होगे। इस बार उनकी असीम शक्ति एवं बुद्धि को देखने का अवसर मिलेगा। इस सीजन में हमारे चहेते किरदार ज्‍यादा आध्‍यात्मिक और भावुक दिखाई पड़ेंगे और यह आत्मिक शक्ति, भक्ति तथा आशा की कायाकल्‍प कर देने वाली ताकत जैसे थीम दिखाएगा।