इन्दौर । माता की आराधना के पर्व नवरात्रि के उपलक्ष्य में अन्नपूर्णा मंदिर पर आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि के सानिध्य में शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति की गई। इसके पूर्व कन्याओं का पाद पूजन कर कन्या भोज का आयोजन भी किया गया। मंदिर पर सुबह से देर रात तक भक्तों का मेला जुटा रहा।
आश्रम के संचालक स्वामी जयेन्द्रानंद गिरि ने बताया कि नवरात्रि में अन्नपूर्णा मंदिर पर आचार्य पं. कल्याणदत्त शास्त्री के निर्देशन में चल रहे शतचंडी महायज्ञ सहित विभिन्न अनुष्ठानों में प्रतिदिन भक्तों का सैलाब उमड़ता रहा। सुबह मां के अभिषेक एवं तदपश्चात सहस्त्रार्चन तथा कन्या पूजन सहित विभिन्न अनुष्ठान संपन्न हुए। श्याम सिंघल ने बताया कि विजयादशमी के उपलक्ष्य में भक्तों का सैलाब बना रहा। मंदिर प्रबंधन की ओर से परिसर में भक्तों के लिए पार्किंग, विद्युत, पेयजल, सुरक्षा, रोशनी, साफ-सफाई आदि के समुचित प्रबंध किए गए हैं। आज विजयादशमी पर सुबह से देर शाम तक माता के दर्शनार्थ भक्तों की कतारें लगी रहीं। संध्या को महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरि महाराज के सानिध्य में कन्याओं को आमंत्रित कर मंदिर परिसर में उनका विधिवत पूजन-अर्चन कर उन्हें उपहार भेंट किए गए। कल सांय मंदिर पर महाआरती के बाद नन्हीं बालिकाओं द्वारा मां की आराधना में रिमझिम वर्षा के बावजूद मनोहारी गरबों की प्रस्तुतियां भी दी गई।