जीण माता की फूलों से सजी पालकी यात्रा निकाली

इन्दौर | जीण माता मंदिर पाटनीपुरा से जीण माता चेरिटेबल ट्रस्ट एवं जीण सेना द्वारा जीण माता की पालकी निकाली गई। 28 वर्षों से सतत् आयोजित माता की इस यात्रा में माता को फूलों से सजी पालकी में विराजित कर भ्रमण कराया गया। यात्रा में माता के जयकारे लगाते हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यात्रा नंदानगर मेनरोड, जनता क्वार्टर, एमआइजी अटल द्वार से होते हुए पुनः मंदिर पहुंची।