शरद पूर्णिमा पर चंद्रमा की किरणों से बरसा अमृत ; बर्फानी धाम पर औषधि युक्त खीर की चाह मे लालाईत रहे श्रद्धालु –

:: मानस की चौपाइयां ओर वेद मंत्रोचार के बीच तैयार हुई औषधि युक्त खीर ::
इन्दौर । शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर दमा, मधुमेह, उच्च रक्तचाप आदि रोगों के निवारण के लिए औषधि युक्त खीर लेने वालों की लंबी-लंबी कतारे बर्फानी धाम आश्रम पर शाम में लगना शुरू हो गई थी, इधर आश्रम परिसर मे मंगलवार शाम से ही से ही खीर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी बुधवार शाम वैदिक मंत्रोचार कर और मानस की चौपाइयो बाबा बर्फानी दादाजी जय घोष के साथ औषधि युक्त खीर तैयार करने का सिलसिला शुरू हुआ, जिसमें तकरीबन 4 घंटे का समय लगा।
बर्फानी धाम आश्रम के संत महामंडलेश्वर भरत दास महाराज ने बताया कि तकरीबन 30 वर्ष पहले राजयोगी बर्फानी दादा जी ने इन्दौर एम आय 9 मालवीय नगर स्थित बर्फानी धाम आश्रम में औषधि युक्त खीर का निशुल्क वितरण जो सिलसिला शुरू किया था वह आज भी निरंतर जारी है। मंगलवार से ही आश्रम परिसर में मां राजराजेश्वरी त्रिपुरासुंदरी, मां बगलामुखी मां बाल त्रिपुरा सुंदरी, भगवान श्रीराम हनुमानजी, पारदेश्वर शिव परिवार, बर्फानी दादाजी आदि की प्रतिमाओं के दर्शनों के लिए प्रदेश भर से श्रद्धालु मंदिर परिसर में पहुंच रहे हैं आकर्षक सजा के साथ अखंड रामायण पाठ की चौपाइयां मंदिर परिसर में गूंजायमान हो रही हैं वैदिक मंत्रोच्चार हवन पुजन के साथ औषधि युक्त खीर की महक से पूरा क्षेत्र सुगंधित हो रहा है, रात 8बजे से ही भक्तों की कतारें प्रसादी पाने के लिए लग गई थी। हजारों भक्तों को सुव्यवस्थित तरीके से प्रसादी मिले इसके लिए आश्रम परिवार प्रबंधन की ओर से बेरिगेटिंग भी किया गया है आधी रात तक खीर वितरण का सिलसिला लगातार जारी रहा।