बहन को लेकर राहुल गांधी की अपील……वायनाड से प्रियंका से बेहतर प्रतिनिधि की कल्पना नहीं

नई दिल्ली । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। पोस्ट में कहा है कि वह वायनाड से प्रियंका गांधी से बेहतर प्रतिनिधि की कल्पना नहीं कर सकते। यह पोस्ट प्रियंका गांधी केरल की वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से एक दिन पहले किया गया है।
राहुल गांधी ने एक पोस्टर साझा किया, जिसमें वे अपनी बहन प्रियंका के साथ दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा, वायनाड के लोगों का मेरे दिल में विशेष स्थान है और मैं अपनी बहन प्रियंका से बेहतर उनके प्रतिनिधि की कल्पना नहीं कर सकता। मुझे विश्वास है कि वह वायनाड की जरूरतों की एक धुर समर्थक रहेंगी और संसद में एक सशक्त आवाज बनेंगी।
राहुल गांधी ने कहा, 23 अक्टूबर को हमारे साथ जुड़ें, जब वह वायनाड लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगी। आइए हम सब मिलकर सुनिश्चित करें कि वायनाड का प्रतिनिधित्व प्यार से होता रहे। प्रियंका गांधी बुधवार को वायनाड से अपना नामांकन दाखिल करेंगी, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी उपस्थित रहने वाले है।
राहुल गांधी ने पहले के चुनावों में वायनाड और रायबरेली संसदीय सीट से जीत हासिल की थी, लेकिन उन्होंने रायबरेली सीट का प्रतिनिधित्व करने का फैसला किया था। प्रियंका गांधी की यह पहली चुनावी एंट्री होगी। अगर वह वायनाड से चुनाव जीत जाती हैं, तब यह पहली बार होगा जब गांधी परिवार के तीनों सदस्य संसद में एक साथ नजर आएंगें। वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव 13 नवंबर को होगा, और इसके परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।