इन्दौर | रेसीडेंसी कोठी को छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम करने पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव का क्षत्रिय मराठा नवनिर्माण सेना द्वारा सम्मान करते सेना के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत कुंजीर ने उन्हें छत्रपति शिवाजी महाराज का चित्र भेंट किया। क्षत्रिय मराठा नवनिर्माण सेना के सदस्यों ने महापौर भार्गव को मराठी टोपी पहनाकर उनका सम्मान किया। इस मौके पर मिलिंद दिघे, उदयन भोसले, दिनेश मटके, अनिल महाडीक, अजय एरेकर, प्रमोद गोरे, आनंद मोहिते, विशाल शेलके, स्वाति मोहिते, लवली जाधव, निहारिका कुंजीर, रिया कुंजीर, मिष्टी, रेखा पवार सहित मराठा समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।