लोकायुक्त ट्रैप कार्रवाई – बिजली कंपनी का जूनियर इंजीनियर अधीनस्थ आउटसोर्स कर्मचारी के जरिए एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ाया

इन्दौर | बिजली कंपनी के एक जूनियर इंजीनियर को उसके अधीनस्थ आउटसोर्स कर्मचारी के जरिए एक लाख की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप कार्रवाई में पकड़ा है। दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है।
लोकायुक्त डीएसपी अनिरुद्ध वाधिया और आर.डी.मिश्रा के अनुसार प्रिंस यशवंत रोड निवासी चाणक्य शर्मा ने 23 अक्टूबर को लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराते बताया कि म.प्र.पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सुभाष नगर जोन के जूनियर इंजीनियर पुष्पेंद्र साहू नये कनेक्शन के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है। शर्मा ने अपनी शिकायत में लोकायुक्त को बताया कि उसके मकान नंबर 45 न्यू 34, पी.वाय.रोड, इंदौर में पहले से तीन व्यवसायिक विद्युत कनेक्शन लगे हुए हैं। उस मकान में एक नए घरेलू विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। इस पर जूनियर इंजीनियर पुष्पेन्द्र साहू ने मकान का सर्वे किया। इसके बाद व्यवसायिक विद्युत कनेक्शन पैनल से एक घरेलू विद्युत कनेक्शन देने के एवज में दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी। शिकायत सत्यापन के बाद लोकायुक्त ने टीम गठित की जिसमें इंस्पेक्टर प्रतिभा तोमर, प्रधान आरक्षक प्रमोद यादव, आरक्षक पवन पटोरिया, शिवप्रकाश पाराशर, चंद्र मोहन बिष्ट, म.आर.सोनम चतुर्वेदी को शामिल किया। टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते आज सब इंजीनियर पुष्पेन्द्र साहू  को उसके कार्यालय में पदस्थ आउटसोर्स कर्मचारी अज़हरुद्दीन क़ुरैशी के माध्यम से एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा और अग्रिम वैधानिक कार्यवाही शुरू की।