मोहम्मद अमान को हिंदू युवती के साथ अमन गुप्ता बन लिव इन में रहते हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले


इन्दौर | हीरानगर थाना क्षेत्र में हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं ने एक मुस्लिम युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। मामले में बताया जा रहा है कि मूल रूप से छतरपुर निवासी और इन्दौर की एक टेली परफार्मेंस कंपनी में काम करने वाला मोहम्मद अमान खान हिन्दू युवक बन अमन गुप्ता नाम से अपनी सहकर्मी युवती के साथ लिव इन में रहते उसका शारीरिक शोषण कर रहा था। हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक राजकुमार टेटवाल और मानसिंह राजावत के अनुसार कल खबर मिली थी कि बजरंग नगर में टेली परफार्मेस (अल्ट्रस) में काम करने वाला एक मुस्लिम युवक सहकर्मी हिंदू युवती के साथ लिव इन में रह रहा है। युवक ने अपनी पहचान हिंदू युवक की बना रखी है। वह हाथ में कलेवा बांधता और तिलक लगाकर रहता है। मामले की पुष्टि होने पर कार्यकर्ताओं के साथ वे युवक के घर पहुंचे तो उसने अपना नाम अमन गुप्ता बताया। सख्ती करने पर उसने अपना असली नाम मोहम्मद अमान खान निवासी छतरपुर बताते बताया कि वह पिछले दो सालों से इंदौर में रह रहा है। उसने अपने पूरे कमरे में हिंदू वेशभूषा में अपने फोटो लगा रखे थे। वह हिंदू युवती के साथ सालभर से लिव इन में रहकर उसका शारीरिक शोषण भी कर रहा था। मो. अमान को पकड़कर हीरानगर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार युवती के मो. अमान पर केस दर्ज नहीं कराने पर पुलिस ने मो. अमान पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की ह