पारसी मोहल्ला के महादेव घाट पर 175 वर्ष पुराने मंदिर में हुई प्राण-प्रतिष्ठा ; जयघोष से गूंज उठा समूचा परिसर –

:: 35 लाख रुपए की राशि से किया मंदिर का नवश्रृंगार, मां पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की प्रतिमाएं स्थापित ::
इन्दौर । पारसी मोहल्ला, छावनी के महादेव घाट स्थित 175 वर्ष प्राचीन रामेश्वर महादेव मंदिर का नवश्रृंगार किया गया। दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सोमवार को जैसे ही भगवान मां पार्वती, गणेश एवं कार्तिकेय की मनोहारी प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा अभिजीत मुहूर्त में संपन्न हुई समूचा मंदिर परिसर और घाट क्षेत्र भगवान शिव एवं अन्य देवी-देवताओं के जयघोष से गूंज उठा।
इसके पूर्व पार्वती, गणेश और कार्तिकेय की मूर्तियों का आचार्य पं. हरिशंकर व्यास और उनके सहयोगी विद्वानों के निर्देशन में जलाधिवास, अन्नाधिवास, पुष्पाधिवास एवं अन्य शास्त्रोक्त क्रियाएं और पूजन-अभिषेक के साथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न हुआ। मंदिर समिति बी.के. गोयल एवं रामनारायण अग्रवाल ने बताया कि महादेव घाट स्थित 175 वर्ष पुराने इस मंदिर का जीर्णोद्धार जन सहयोग से लगभग 35 लाख रु. की लागत से किया गया है। क्षेत्र के विधायक गोलू शुक्ला एवं पार्षद मृदुल अग्रवाल के आतिथ्य में आयोजित इस समारोह में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ सुबह 8 बजे से हो गया था।
प्रतिमाओं के अधिवास के पश्चात दोपहर अभिजीत मुहूर्त में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव संपन्न हुआ। इस अवसर पर उत्सव के मुख्य यजमान अनिल ऐरन एवं सुधीर अग्रवाल के साथ समाजसेवी विष्णु बिंदल, रमेश ऐरन वायुदूत, मनोज खंडेलवाल, संदीप गोयल, मुकेश कचोलिया, किशोर असावा, अखिलेश गोयल, राहुल भारद्वाज, चंदू तंदूरवाला, पारूल ऐरन, अनुराधा खंडेलवाल, सरोज असावा, संगीता कचोलिया, अनुराधा अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के प्रमुक सेवाभारी नागरिक उपस्थित थे। संध्या को नवश्रृंगारित मंदिर में फूलों एवं बिजली से की गई आकर्षक सज्जा आकर्षण का केन्द्र बनी रही। कार्यक्रम के पश्चात शाम 8 बजे से भंडारे के आयोजन में तीन हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी का पुण्य लाभ उठाया।