शेयर बाजार में 20 नवंबर को नहीं होगा कारोबार

शेयर बाजार 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती के अवसर पर भी बंद रहेगा
मुंबई । महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनावों की वजह से बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई)और नेशनल एक्सचेंज (एनएसई) में बुधवार 20 नवंबर को ट्रेडिंग बंद रहेगी। इस दिन इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में कोई लेन-देन नहीं होगा। भारतीय शेयर बाजार में करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट में ट्रेडिंग बंद रहेगी। कमोडिटी डेरिवेटिव्स और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रसीद (ईजीआर) सेगमेंट में भी ट्रेडिंग नहीं होगी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने 8 नवंबर को एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के कारण शेयर बाजार में ट्रेडिंग नहीं होगी। इस दिन महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होंगे, जबकि मतगणना 23 नवंबर को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा शेयर बाजार 15 नवंबर को गुरु नानक जयंती के अवसर पर भी बंद रहेगा। नवंबर में यह तीसरा अवकाश होगा। इससे पहले 1 नवंबर को दिवाली के अवसर पर भी बाजार में छुट्टी थी। दिसंबर में शेयर बाजार 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर बंद रहेगा।