श्रीलंका संसदीय चुनाव : राष्ट्रपति दिसानायके के गठबंधन की शानदार जीत

-बहुमत से बहुत ज्यादा पाईं सीटें
कोलंबो । श्रीलंका में हाल ही में हुए संसदीय चुनावों में राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके के गठबंधन, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी), ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। एनपीपी ने 196 सीटों में से 141 सीटों पर शानदार जीत दर्ज की है, जो बहुमत के लिए आवश्यक 113 सीटों से कहीं ज्यादा अधिक है। नतीजों के अनुसार, एनपीपी को 61फीसदी वोट मिले हैं, जो कुल 68 लाख वोटों के बराबर है।
मुख्य विपक्षी पार्टी, समागी जन बालवेगया (एसजेबी), को मात्र 18फीसदी वोट और 35 सीटें ही मिल सकी हैं। वहीं, पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे द्वारा समर्थित नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट को मात्र 5फीसदी वोट मिले जबकि 3 सीटों पर ही जीत दर्ज करा सके हैं। श्रीलंका की राजनीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला राजपक्षे परिवार का श्रीलंका पीपल्स फ्रंट (एसएलपीपी) पार्टी केवल 2 सीटों के साथ पांचवे स्थान पर रही।
यहां बताते चलें कि श्रीलंका की संसद में कुल 225 सीटें हैं, और बहुमत के लिए 113 सीटें जरूरी होती हैं। राष्ट्रपति दिसानायके के लिए यह जीत महत्वपूर्ण है, क्योंकि संसद से मंजूरी मिलने के बाद ही वह अपनी सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों को लागू कर सकते हैं। पिछली बार दिसानायके की पार्टी को केवल 3 सीटें मिली थीं।
यह चुनाव इसलिए भी अहम था क्योंकि पिछली बार अगस्त 2020 में संसदीय चुनाव हुए थे, और अगले चुनाव इस साल सितंबर में राष्ट्रपति चुनाव के बाद घोषित किए गए थे। दिसानायके ने संसद को भंग कर नए चुनाव का ऐलान किया, जिससे उनकी सरकार को संसद में स्थिर बहुमत प्राप्त हुआ है। यह उनके लिए एक बड़ी जीत है।