घर में सो रहे पति-पत्नी की संदिग्ध हालत में आग से जलकर मौत

आत्महत्या या हादसा जांच कर रही पुलिस

दंपति के शवों को पोटली में बांधकर ले गई टीम
भोपाल । शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित जाटखेड़ी इलाके में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात पति-पत्नी की संदिग्ध परिस्थितियों में आग से जलकर मौत हो गई। सुबह दोनों के शव बिस्तर पर जली हुई हालत में पड़े मिले। घटना का खुलासा अलसुबह उस समय हुआ जब पड़ोसियों ने एक कमरे के घर से धुआं उठता देखा। पड़ोसी जब मौके पर पहुंचे तो बिस्तर पर पति-पत्नी के शव बुरी तरह जली हालत में पड़े दिखे। आगजनी में घर में रखा गृहस्थी का पूरा सामान भी जलकर खाक हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की दमकल की मदद से आग बुझाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। दंपत्ति के शव पूरी तरह जलने के कारण ऐसी हालत में हो गए थे, की टीम को शवों को कपड़े की पोटली में बांधकर ले जाना पड़ा। पुलिस का अनुमान है, कि दंपति ने आग लगाकर आत्महत्या की है, या दुर्घटनावश आग लगने से हादसा हुआ है। थाना पुलिस का कहना है, कि जांच के बाद ही सही स्थिति सामने आ सकेगी। फिलहाल मर्ग कायम कर लिए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक नई बस्ती जाटखेड़ी निवासी सतीश बिराड़े (26) और उसके माता-पिता व भाई-बहन समेत परिवार के सभी लोग पिपलानी इलाके में फूल बेचने का काम करते हैं। करीब तीन साल पहले सतीश की शादी महाराष्ट्र निवासी आमृपाली (24) से हुई थी। सतीश और उसके तीन अन्य भाई-बहन व माता-पिता नई बस्ती में ही आसपास रहते हैं। शादी के बाद सतीश ने माता-पिता के घर के पास ही एक कमरे का घर बना लिया था। वह पत्नी के साथ इसी घर में रह रहा था। गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे पड़ोसियों ने सतीश के कमरे से धुआं उठता देखा। पड़ोसियों ने उसके परिजनों को सूचना दी। घर का दरवाजा भीतर से बंद था। दरवाजा तोडक़र लोग भीतर गए तो बिस्तर पर सतीश और आमृतपाली के शव बुरी तरह झुलसी हालत में पड़े मिले। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी।
पुलिस ने बताया कि आगजनी में घर में रखे फ्रिज, कूलर व अन्य इलेक्ट्रानिक सामान समेत गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। जिस सिंगल बेड पर सतीश व आमृपाली सोए हुए थे, उसका प्लाईबोर्ड भी पूरी जलकर राख हो गया था। प्लाईबोर्ड जलने से दंपति के शव दीवान की पेटी में रखे बर्तनों पर जा गिरे थे। दंपति के शव सोती हालत में मिले हैं। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में सामने आया है, कि सतीश और आमृपाली की शादी को करीब तीन साल हो चुके थे। उनकी कोई संतान नहीं थी। इन दिनों सतीश की अपने माता-पिता से घरेलू अनबन चल रही थी। इसी अनबन के चलते उनकी बोलचाल कुछ दिनों से बंद थी। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात किस समय आगजनी की घटना हो गई, इस बात की भनक पड़ोस में रह रहे माता-पिता को तक नहीं लगी। थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदोरिया का कहना है, कि घटना को लेकर के बिंदु पर जांच की जा रही है है। शुरूआती पड़ताल से अनुमान यह भी है, कि दंपति के सोती हालत में शार्ट सर्किट हुआ होगा। धीरे-धीरे उठते धुएं से दंपति का दम घुटा होगा अथवा बेसुध हो गए होंगे। इसलिए पूरी तरह जलने के बाद भी उनके शव एक-दूसरे के पास सोती हालत में मिले हैं। पुलिस की एक टीम आत्महत्या वाले एंगल पर भी जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है। क्योंकि दरवाजा भीतर से बंद था इसलिए यह कहना मुश्किल है कि कोई बाहरी व्यक्ति भीतर आया होगा।