उज्जैन । पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड के पास 5500 स्क्वेयर फिट का सर्व सुविधा युक्त वेटिंग लाउंज का निर्माण नगर निगम द्वारा किया जाएगा उक्त निर्माण कार्य निगम अध्यक्ष मद की 67 लाख रुपए की राशि से होगा। निर्माण कार्य का भूमि पूजन शुक्रवार को सांसद श्री अनिल फिरोजिया, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, नगर जिला अध्यक्ष श्री विवेक जोशी, जिला कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह,निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती निर्मला करण परमार एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।
हेलीपैड पर बनने वाले वेटिंग हॉल के निर्माण के तहत आने वाले अतिथियों,विशिष्ट अतिथियों के लिए वेटिंग रूम, ऑफिस कक्ष, पायलट रूम, पैंट्री की व्यवस्था, गार्डन साथ ही हेलीपैड से वेटिंग रूम तक जाने के लिए रोड का निर्माण किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि देवास रोड स्थित पुलिस लाइन पर वीआईपी मूवमेंट होता है और वेटिंग लाउंज की अत्यधिक आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव द्वारा अपने निगम अध्यक्ष मद से 67 लाख रुपए की राशि स्वीकृत करते हुए हेलीपैड के पास सर्व सुविधायुक्त वातानुकूलित वेटिंग लाउंज बनाए जाने हेतु निर्देश प्रदान किए गए थे।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य श्री कैलाश प्रजापत, श्री जितेंद्र कुवाल, श्री अनिल गुप्ता, श्रीमती दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी, जोन अध्यक्ष श्री सुरेंद्र मेहर, श्री पुरुषोत्तम मालवीय, पुलिस लाइन के रक्षित निरीक्षक श्री रणजीत सिंह, पार्षद श्रीमती आभा कुशवाहा, श्रीमती अंजलि बालकृष्ण पटेल, महामंत्री श्री संजय अग्रवाल, श्री मुकेश यादव, मंडल अध्यक्ष श्री परेश कुलकर्णी, कार्यपालन यंत्री श्री पीयूष भार्गव, भवन अधिकारी श्री साहिल मेदावाला,एवं मंडल के कार्यकर्ता भाजपा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।