इन्दौर । स्वच्छ वायु, स्वस्थ इन्दौर के ध्येयवाक्य के साथ इन्दौर की प्रतिबद्धता है कि वह न केवल स्वच्छता में अग्रणी रहे, बल्कि वायु गुणवत्ता में भी वैश्विक मानकों को प्राप्त करने में भी अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित करें। इसी उद्देश्य से मंगलवार को इन्दौर में स्वच्छ वायु उत्प्रेरक परियोजना (Clean Air Catalyst Project) के अंतर्गत अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) के प्रतिनिधिमंडल के साथ महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में स्वच्छ वायु प्रबंधन और इन्दौर की पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ाने के लिए आवश्यक रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया।
स्वच्छ वायु उत्प्रेरक परियोजना एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसे अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी (USAID) ने विश्व संसाधन संस्थान (WRI) और पर्यावरण रक्षा कोष (EDF) के नेतृत्व में आरंभ किया गया है। इस अवसर पर अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य, नगर निगम कमिश्नर शिवम वर्मा सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर महापौर भार्गव ने प्रतिनिधि मंडल को नगर निगम, इन्दौर द्वारा प्रकाशित नागरिक पत्रिका की प्रति भी भेंट की।