श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे आज इन्दौर में, मध्यप्रदेश सरकार ने किया राजकीय अतिथि घोषित

इन्दौर श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति व पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे 22 नवंबर को इंदौर आएंगे। इस दौरान वे श्री सत्य साईं विद्या विहार में 10 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित खेल प्रशाल का उद्घाटन करेंगे। साथ ही भारत और हिंद महासागर साझा विरासत विषय पर उद्बोधन भी देंगे। डा. रमेश बाहेती के निज निमंत्रण पर इन्दौर आ रहे श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति व पूर्व प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को इस यात्रा के दौरान मध्य प्रदेश शासन द्वारा राजकीय अतिथि घोषित किया गया है।