अभिषेक के जोक से हर कोई लोट-पोट हो गया!

‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के स्पेशल एडिशन में करिश्माई अभिषेक बच्चन विशनरी डायरेक्टर शूजित सिरकार और प्रसिद्ध लेखक अर्जुन सेन के साथ अपनी विचारोत्तेजक नई फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ को प्रमोट करने पहुचें। 

एक मज़ेदार पल तब आया जब अभिषेक बच्चन ने यह बताया कि अगर वे 7 करोड़ का इनाम जीतते हैं तो वह धनराशि कहां जाएगी। जबकि अर्जुन सेन ने बताया कि वह एयर फोर्स वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन  के लिए खेलना चाहते हैं, और शूजित सरकार ने आवारा कुत्तों की मदद करने वाले एनजीओ मनाली स्ट्रेज़ का समर्थन करने की बात कही, वहीं जूनियर एबी ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, “मैं ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की रैप पार्टी फंड के लिए खेलूंगा!” हालांकि असली मज़ेदार पल तब आया जब जूनियर एबी ने हंसते हुए कहा, “अगर हम 7 करोड़ का ईनाम जीतते हैं, तो मैं यह घोषणा कर रहा हूं कि अगले 2 दिनों तक कोई शूटिंग नहीं होगी। हम सब गोवा छुट्टी मनाने जाएंगे