मृणाल ने दिया दिल  छू लेने वाला संदेश

मोहब्‍बत से बदले तक का सफर ‘ठुकरा के मेरा प्‍यार’ इंतक़ाम की एक नई दिलचस्‍प कहानी है, जो भारत के ग्रामीण परिवेश को परदे पर साकार करती है। शो की कहानी दमदार है, जहां प्‍यार प्रतिशोध में बदल जाता है और धोखा मुक्ति की तलाश को बढ़ावा देता है। बॉम्‍बे शो स्‍टूडियोज़ द्वारा निर्मित और श्रद्धा पासी जैरथ द्वारा निर्देशित, इस अनोखी कहानी में प्रेम और उसे पाने के जुनून को दिखाया गया है। इसके लेखक कमल पांडे हैं। इसमें धवल ठाकुर और संचिता बसु जैसे नवोदित कलाकारों के साथ अनिरूद्ध दवे और कपिल कनपुरिया जैसे मशहूर कलाकार प्रमुख किरदार निभा रहे हैं।मृणाल ठाकुर के भाई धवल ठाकुर ने सीरीज के साथ मनोरंजन उद्योग में कदम रखा है, इसलिये मृणाल ने दिल को छू लेने वाला एक संदेश दिया ।