निगम अमले ने सड़कों पर सीएंडडी वेस्ट व भवन निर्माण सामग्री तथा गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही की, अतिक्रमण भी हटाए

निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में 35 हजार 700 रूपये स्पॉट फाईन वसूला
10 हजार रूपये जुर्माने के 01 प्रकरण को न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्यवाही की
भोपाल । निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन द्वारा प्रातःकालीन भ्रमण के दौरान दिये गये निर्देशों के परिपालन में निगम के स्वास्थ्य विभाग एवं अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाकर सड़कों पर सीएंडडी वेस्ट, भवन निर्माण सामग्री एवं गंदगी फैलाने वालों से स्पॉट फाईन वसूलने की कार्यवाही की गई साथ ही जुर्माने का 01 प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत करने की भी कार्यवाही की जा रही है साथ ही अतिक्रमणों को भी हटाने की कार्यवाही की गई।
निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन द्वारा गुरूवार को प्रातःकालीन भ्रमण के दौरान दिये गये निर्देशों के परिपालन में निगम के जोन क्र. 21 के अमले ने टी.टी.नगर में निर्माणाधीन स्कूल के ठेकेदार पर निर्माणाधीन भवन में ग्रीन नेट न लगाने पर चालानी कार्यवाही करते हुए 10 हजार रूपये के चालान का प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत करने की कार्यवाही की। इसके अतिरिक्त जोन क्र. 13 के अमले ने होशंगाबाद रोड पर सीएंडडी वेस्ट फैलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 03 प्रकरणों में 27 हजार रूपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की जबकि जोन क्र. 14 के अमले ने गंदगी एवं सीएंडडी वेस्ट फैलाने के 06 प्रकरणों में 08 हजार 700 रूपये की राशि वसूल की। निगम अमले ने उक्त क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने व भवन निर्माण सामग्री जप्त करने की कार्यवाही की साथ ही वार्ड क्र. 49 के अंतर्गत 1100 क्वाटर्स क्षेत्र से भी अतिक्रमणों को हटाया और 04 ठेले जप्त किये। निगम अमले ने स्पॉट फाईन की कार्यवाही में 09 प्रकरणों में 35 हजार 700 रूपये की राशि वसूल की।