इन्दौर | देश के सबसे प्रतिष्ठित प्रेस क्लबों में शुमार इन्दौर प्रेस क्लब प्रबंधकारिणी समिति की बैठक में प्रेस क्लब चुनाव कराने पर सहमति बन गई है। इन्दौर प्रेस क्लब के त्रि- वार्षिक चुनाव अगस्त माह में होंगे। बता दें कि मार्च 2023 से ही कतिपय कारणों से ये चुनाव टलते चले आ रहे थे। कल इन्दौर प्रेस क्लब की लाइब्रेरी में आयोजित इन्दौर प्रेस क्लब कार्यकारिणी की बैठक में इंदौर प्रेस क्लब के त्रैवार्षिक चुनाव के संबंध में चर्चा के साथ इंदौर प्रेस क्लब भवन के न्यायालयीन प्रकरण की जानकारी देते इंदौर मीडिया कॉन्क्लेव से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा हुई वहीं सदस्यता शुल्क नहीं देने वाले सदस्यों पर भी निर्णय लिया गया।