नई दिल्ली । गुरुवार रात, जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं (आईबी) के साथ विभिन्न स्थानों पर झुंड ड्रोन भेजने के असफल प्रयास किए, तो उधमपुर, सांबा, जम्मू, अखनूर, नगरोटा और पठानकोट क्षेत्रों में भारतीय सेना की वायु रक्षा इकाइयों द्वारा बड़े पैमाने पर किए गए काउंटर-ड्रोन ऑपरेशन के दौरान 50 से अधिक ड्रोन को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया। इसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई कर कराची सहित कई ठिकानों पर धमाके कर दिए।शुक्रवार की सुबह एलओसी के पास तेज धमाकों की आवाज सुनी जा रही है। पाकिस्तान की तरफ से किए जा रहे इस हमले का भारतीय सेना भी माकूल जवाब दे रही है।
भारत का एयर डिफेंस सिस्टम पूरी रात से पाकिस्तानी हमलों का जवाब दिया है। देर रात जम्मू, पठानकोट, उधमपुर एवें कुछ अन्य इलाकों में भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर पाकिस्तान की तरफ से लगातार गोलीबारी और रॉकेट लॉन्च किए जा रहे थे। भारत ने इन सभी को आसमान में ही खत्म कर दिया। पाकिस्तान की तरफ से की जा रही इस नापाक हमले की शुरुआत गुरुवार देर रात से हुई जब पाक आर्मी ने लगभग पूरी सीमा रेखा पर हमास स्टाइल में सस्ते रॉकेट्स और ड्रोन्स के जरिए हमला किया। इसके बाद भारतीय वायुसेना और भारतीय एयर डिफेंस ने भी इसका करारा जवाब दिया। इसके बाद सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान में घुसकर कड़ी कार्रवाई की। हालांकि इसके बाद भी पाकिस्तान रुका नहीं। सुबह के समय अखनूर, सांबा, बारामूला और कुपवाड़ा समेत कई जगहों पर विस्फोट और सायरन की आवाजें सुनाई देती रहीं।
रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, जम्मू-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जम्मू, पठानकोट और उधमपुर में सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए पाकिस्तान की तरफ से कार्रवाई की गई थी, पाकिस्तान की तरफ से की गई इस हरकत को हमारे सैन्य तंत्र ने तुरंत ही विफल कर दिया।
सैन्य सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की तरफ से आई मिसाइलों और ड्रोन्स ने जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिला कस्बों को निशाना बनाने का प्रयास किया था लेकिन भारतीय डिफेंस सिस्टम के आगे लाचार रहे।
भारत ने पाकिस्तान द्वारा 8-9 मई की रात को किए गए मिसाइल और ड्रोन हमलों को पूरी तरह नाकाम कर दिया। भारतीय वायु रक्षा प्रणाली, विशेष रूप से एस-400 सुदर्शन चक्र ने पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोनों को नष्ट कर देश के उत्तरी और पश्चिमी हिस्सों में कई सैन्य ठिकानों को सुरक्षित रखा। इसके जवाब में, भारत ने तड़के पाकिस्तान के लाहौर, कराची और रावलपिंडी में स्थित सैन्य ठिकानों पर लक्षित हमले किए, जिससे पाकिस्तानी वायु रक्षा रडारों को भारी नुकसान पहुंचा। पाकिस्तान ने भारत की ओर केवल अपने ड्रोन और मिसाइलें ही नहीं भेजीं, बल्कि कई फर्जी वीडियो और दुष्प्रचार की भी बौछार कर दी। हालांकि भारत सरकार ने पाकिस्तान के सभी झूठों का पर्दाफाश कर दिया।
वायरल वीडियो की सच्चाई सामने रखी
भारत के खिलाफ पाकिस्तान से चलाए जा रहे दुष्प्रचार अभियान को लेकर प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) की फैक्ट चेक यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सात वायरल वीडियो की सच्चाई सामने रखी है। इन वीडियो का उद्देश्य भारतीय जनता में भय फैलाना और भ्रम की स्थिति उत्पन्न करना था। पीआईबी ने 8 मई की रात 10 बजे से 9 मई की सुबह 6:30 बजे तक फैले इन दावों की जांच कर सच्चाई सामने लाई।