स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी महासंघ ने लंबित मांगों के चलते दिया ज्ञापन

इन्दौर पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी बीएलओ एवं निर्वाचन कार्य में न लगाने, विभाग इन हाउस भर्ती में सीएमएलटी कोर्स करने वाले विभागीय कर्मचारियों को प्राथमिकता देने, स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी अवकाश का लाभ मध्यप्रदेश शासन के नियम अनुसार देने तथा सेवा पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को समयमान वेतनमान का लाभ अतिशीघ्र देने के साथ अन्य लंबित मांगों को लेकर स्वास्थ्य अधिकारी-कर्मचारी महासंघ के संभागीय अध्यक्ष गोपाल बहाड़, जिला अध्यक्ष राजेश कटरे के नेतृत्व में अधिष्ठाता डॉ. संजय दीक्षित, महात्मा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय को मांग पत्र ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर निकले मुख्य रूप से सुधीर गायकवाड़, कुंवरलाल सिंह, टीना पंथी, धीरेंद्र शुक्ला, दीपक बंडोरे, अर्चन डोमनिक, शिव यादव, राहुल मंडलोई, रेखा मिश्रा, देवेंद्र माली, गोविंद त्रिपाठी, सीमा ठाकुर, सुभाष पाटीदार, संदीप पाटीदार, अभिषेक तुरकर रेखा पिरोछा आदि उपस्थित थे।