मुंबई (अनिल बेदाग) : आज की भागदौड़ भरी जिंदगी और जिम्मेदारी से थोड़ा समय निकालकर 1 दिसम्बर से हर रविवार रात 8 से 9 बजे तक पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित सिंगर सुरेश वाडकर और कुमार का सुरीला रेडियो प्रोग्राम “ए ज़िंदगी गले लगा ले” आप माईएफएम रेडियो स्टेशन पर सुन सकते हैं, जो आपको अपनी जिंदगी के सुनहरे पलों में ले जाएगा। स्टूडियो रीफ्यूल के कुमार ने सुरेश वाडकर की उपस्थिति में मुम्बई के अजीवासन हॉल में इस अनोखे रेडियो शो के प्रसारण की ऑफिशियल घोषणा की।अपनी मधुर आवाज और दिल को छू लेने वाले गीतों के लिए मशहूर सुरेश वाडकर ने इस अवसर पर फिल्म “सदमा” के सदाबहार गीत “ऐ ज़िंदगी गले लगा ले” की रिकॉर्डिंग, गीतकार गुलज़ार और संगीतकार इलैयाराजा एवं इस गीत की बेपनाह लोकप्रियता के बारे में बात की।