राजनाथ सिंह को तिरंगा और गुलाब भेंट कर कहा….
अडानी के हाथों देश को मत बिकने दो
नई दिल्ली । संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में अडानी मामले को लेकर चल रहे विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस सांसद व लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक अलग और अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया है। संसद परिसर में राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को गुलाब का फूल और तिरंगा भेंट किया। यह प्रतीकात्मक विरोध विपक्ष की ओर से केंद्र सरकार पर अडानी ग्रुप से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों पर चर्चा से बचने का आरोप लगाने के बाद किया गया।
बताते चलें कि बुधवार की सुबह जैसे ही केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह अपनी कार से उतरकर संसद में प्रवेश कर रहे थे, राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेताओं ने उनके पास जाकर गुलाब और तिरंगा भेंट किया। कांग्रेस का कहना है कि यह कदम गांधीवादी विचारधारा से प्रेरित था, जिसमें विपक्ष ने शांतिपूर्ण तरीके से सरकार को देशहित में जागरूक करने की कोशिश की। इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए कहा, कि हम सत्तापक्ष के सांसदों को यह याद दिलाना चाहते हैं कि अडानी जैसे उद्योगपतियों के हाथों देश को मत बिकने दो। सरकार संसद में अडानी पर चर्चा से बचने की हर मुमकिन कोशिश कर रही है।
गौरतलब है कि विपक्ष ने जहां अडानी ग्रुप पर लगे आरोपों की जांच और चर्चा की मांग की है, वहीं बीजेपी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस पर जॉर्ज सोरोस जैसे विदेशी संगठनों से संबंध रखने के आरोप लगाए हैं। इस मामले पर भी विपक्ष ने सीधे भाजपा और सरकार पर हमला बोला है। इससे व्यवधान के साथ ही संसद का माहौल लगातार गर्म बना हुआ है। राहुल गांधी द्वारा अपनाए गए विराध के अनोखे तरीके की अब चारों ओर चर्चा हो रही है।