कृषि और ग्रामीण विकास के बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता: शिवराज

नई दिल्ली ।केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को जयपुर में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 में कहा कि कृषि आज भी भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और किसान उसकी आत्मा हैं। किसानों की सेवा हमारे लिए भगवान की पूजा है। कृषि और ग्रामीण विकास के बिना देश आगे नहीं बढ़ सकता है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार, राजस्थान सरकार के साथ मिलकर खेती के विकास और किसान के कल्याण को लेकर बहुत गंभीर है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत आज पांचवीं अर्थवयवस्था है और जल्दी ही तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगा। उसमें खेती का अहम रोल रहेगा। हम दुनिया का पेट भरेंगे। उन्होंने निवेशकों से कहा कि राजस्थान में निवेश की अनंत संभावनाओं का दोहन कीजिये। राजस्थान में निवेश कर समृद्व और विकसित बनाईये। चौहान ने 3 लाख 41 हजार 6 सौ 20 मकान प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राजस्थान में ग़रीबों के लिए आवास बनायें जायेंगे। इसमें 4 हजार 99 करोड़ रूपये की लागत आयेगी, इससे पहले 1 लाख 56 हजार 4 सौ 20 दे चुके हैं। भविष्य में भी जितनी आवश्कता होगी, वह पूरी करेंगे। हम सब की कोशिश है कि राजस्थान बढ़ेगा तो देश बढ़ेगा। हमारा भारत बढ़ेगा तो विश्वबंधु भारत विश्व का कल्याण करेगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आपकी टीम जितने भी एमओयू हो रहे हैं उन्हें पूर्ण रूप देगी। जब भी कृषि विकास और ग्रामीण विकास के लिए हमारी आवश्यकता होगी तो आप हमें अपने बीच पायेंगे।