बिग बॉस की समर्पित फैन प्रत्यंचा नारळे इस सीज़न को बड़े ध्यान से देख रही हैं। उन्होंने बिग बॉस 18 की कंटेस्टेंट चुम दरांग को अपनी पसंदीदा कंटेस्टेंट बताया और समर्थन करते हुए उन्हें शो के इतिहास की सबसे मजबूत और सबसे योग्य कंटेस्टेंट्स में से एक बताया है।प्रत्यांचा ने चुम के बारे में अपने विचार साझा करते हुए कहा, “चुम बिग बॉस हाउस की सबसे मजबूत और बेहतरीन कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। वह हमेशा सही के लिए खड़ी होती हैं, खुद को जानती हैं और अपने मूल्यों पर अड़े रहती हैं। वह किसी के दबाव में नहीं आती और अपनी गेम को तेज दिमाग और समझदारी से खेलती हैं चाहिए फिर वो दिखने में काफी भोली ही क्यों न हो। वह एक ‘शातिर’ प्लेयर और एकदम ‘धमाका’ हैं।