उषा नगर में अबैकस कौशल विकास स्कूल का उद्घाटन –

इन्दौर । बच्चों में कौशल विकास एवं गणित निपुणता में देश की बहुचर्चित एसआईपी अबैकस स्कूल का शुभारंभ शनिवार को शहर के पश्चिमी क्षेत्र स्थित उषा नगर में शहर की दिव्यांग अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियन पूजा गर्ग के कर कमलों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में उषा नगर के गणमान्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों के सानिध्य के साथ साथ अबेकस के प्रांत प्रमुख प्रदीप शेन्द्र और नागपुर केंद्र के श्रवण कुमार एवं श्रीमती संतोष की भी उपस्थिति रही। अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी पूजा को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित करने पर अतिथियों ने स्कूल संचालिका रुचिका बाहेती का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में पूजा गर्ग ने बच्चो के कौशल विकास पर अभिभावको को प्रेरणात्मक संदेश दिया। अब 15 दिसंबर से लक्ष्मी मंदिर के पास उषा नगर में अबेकस स्कूल का शुभारंभ होगा एवं 16 दिसंबर से निरंतर गणित और संबंधित कौशल विकास हेतु प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस विद्यार्पण में 6 से 12 वर्ष उम्र के बच्चे शामिल हो सकते हैं और इस अवसर को ज्ञान में परिवर्तित कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए बालक एवं पालक स्कूल संचालक से मोबाइल – 9479913330 पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं