:: इन्दौर जिले में 9.66 करोड रूपये से 33/11 केव्ही उपकेन्द्र का निर्माण, 10 लाख उपभोक्ताओं को मिला लाभ ::
इन्दौर । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की बिजली के क्षेत्र में सशक्त मध्यप्रदेश की परिकल्पना को इन्दौर संभाग में मूर्त रूप प्रदान किया जा रहा है। म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के माध्यम से बिजली वितरण व्यवस्था के आधारभूत ढांचे को मजबूती प्रदान की जा रही है। केन्द्र सरकार की आरडीएसएस योजना एवं प्रदेश सरकार तथा कंपनी के साझा प्रयासों से विद्युत के बेहतर प्रदाय के लिए विद्युत वितरण उप केन्द्रों की स्थापना की गई। अतिरिक्त क्षमता वृद्धि के लिए पॉवर ट्रांसफार्मरों की स्थापना की गई। जिलों में दूरस्थ क्षेत्रों में नवीन 33 केव्ही लाइन बिछाई गई। इन सुविधाओं से क्षेत्र में विद्युत वितरण की सुलभता आसान हुई। दूरस्थ क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत प्रदाय हो रहा है। वोल्टेज आदि की समस्या से आमजन को निजात मिली है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यकाल के एक साल की अवधि में इन्दौर जिले में केन्द्र सरकार की आर.डी.एस.एस. योजना अन्तर्गत इन्दौर जिले में 03 नम्बर नवीन 33/11 के. व्ही 05 एमव्हीए, उपकेन्द्र का निर्माण किया गया है, जिसकी लागत 4.66 करोड़ रूपये है। इसी प्रकार इमलीखेडा 33/11 केव्ही उपकेन्द्र का निर्माण देश में प्रथम स्थान पर रहा है। आरडीएसएस योजना के अंतर्गत 9.66 करोड रूपये से 33/11 केव्ही उपकेन्द्र का निर्माण देवास नाका सुपर स्पेशिलियटी हास्पीटल, बिलावली तथा रसोमा में किया गया, जिससे इन्दौर शहर के लगभग 10 लाख उपभोक्ताओं को लाभ प्राप्त हो रहा है। आरडीएसएस योजना के तहत शहर में विभिन्न स्थानों पर 150 नग 11/0.4 केव्ही 100 केव्हीए डीटीआर स्थापित किये गये, जिससे उपभोक्ताओं की वोल्टेज समस्या का निराकरण हुआ। जिले में 449 नम्बर नवीन अतिरिक्त वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए है, जिसकी कुल लागत 13.20 करोड़ रुपये है।
एसएसटीडी योजना अन्तर्गत इन्दौर जिले में 2.73 करोड रूपये लागत से नवीन उपकेन्द्र राऊ 33/11 के. व्ही का निर्माण किया गया है। 11.70 लाख रूपये लागत से राज मोहल्ला उपकेन्द्र नवीनीकरण कार्य किया गया। 6.72 लाख रूपये लागत से 33 केवी फीडर विभक्तिकरण कार्य संचार नगर में पूर्ण किया गया। 11.44 लाख रूपये लागत से 11 केवी मेघदूत फीडर विभक्तिकरण कार्य किया गया। 2.15 लाख रूपये लागत से 11 केवी फीडर विभक्तिकरण कार्य सिंगापूर सब स्टेशन पूर्ण किया गया।
:: खंड़वा जिले में 9.06 करोड़ रूपये लागत से नवीन अतिरिक्त वितरण ट्रांसफार्मर की स्थापना ::
खंड़वा जिले में केन्द्र सरकार की आर.डी.एस.एस. योजना अन्तर्गत खण्डवा जिले में 05 नम्बर नवीन 33/11 के.व्ही 05 एमव्हीए, उपकेन्द्र का निर्माण किया गया है, जिसकी लागत राशि 10.49 करोड़ रुपये है। जिले में 283 नम्बर नवीन अतिरिक्त वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए है, जिसकी लागत 9.06 करोड़ रूपये है। राज्य सरकार एवं म.प्र.शासन कंपनी की एस.एस.टी.डी. योजना अंतर्गत जिले में 02 नम्बर नवीन 33.11 के व्ही 3.15 एवं 05 एमव्हीए, उपकेन्द्र का निर्माण किया गया है, जिसकी लागत 4.31 करोड़ रूपये है। 05 नंबर 33.11 के. व्ही उपकेन्द्रों पर अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मरों की स्थापना की गई है, जिसकी कुल लागत 01.73 करोड़ रूपये है। राज्य सरकार एवं म.प्र.शासन कंपनी की एस.एस.टी.डी. योजना अन्तर्गत खण्डवा जिले में क्षमतावृद्धि की गई है, जिसकी लागत राशि 01.58 करोड़ रूपये है। जिले में अतिरिक्त डीटीआर एवं क्षमतावृद्धि डीटीआर 31 नंबर लगाये गये है, जिसकी लागत 0.84 करोड़ रुपये है।
:: खरगोन जिले में हुआ विद्युत अधोसंरचना का विकास ::
खरगोन जिले में केंद्र सरकार की आरडीएसएस योजना अंतर्गत 5.00 एमव्हीए के 04 नं. नवीन 33/11 उपकेन्द्रों जिनकी लागत 1026.21 लाख रुपये है। इनके कार्यपूर्ण किये गये है। जिले में एमएसटीडी योजना अंतर्गत 5.00 एमव्हीए का 01 नं. नवीन 33/11 केव्ही उपकेन्द्रों जिसकी लागत 284.35 लाख रुपये है, का कार्यपूर्ण किया गया है। एसएमटीडी योजना अंतर्गत 10 में पावर ट्रासफार्मरों की क्षमतावृद्धि की गई, जिनकी लागत 412.68 लाख रूपये है। इसी प्रकार 587.19 लाख रुपये लागत से 8 नं. अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर स्थापित किये गये। केंद्र सरकार की आरडीएसएस योजनान्तर्गत 385 नं. नवीन अतिरिक्त वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित किये गए, जिनकी लागत 142.25 लाख रुपये है। इसी योजनान्तर्गत 347.50 लाख रुपये लागत से 26.50 किमी नवीन 33 केव्ही लाइन का कार्य पूर्ण किया गया। वहीं 190.85 लाख रुपये लागत से 25.90 किमी नवीन 11 केव्ही लाइन का कार्य पूर्ण किया गया।
:: धार जिले में 10.5 करोड़ रुपये लागत से नवीन अतिरिक्त वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित ::
धार जिले में केन्द्र सरकार की आरडीएसएस योजना अन्तर्गत 01 नम्बर नवीन 33/11 के.व्ही 05 एमव्हीए, उपकेन्द्र जोलाना का निर्माण किया गया है, जिसकी लागत 1.68 करोड़ रूपये है। इसी प्रकार जिले में 10.5 करोड़ रुपये लागत से 210 नम्बर नवीन अतिरिक्त वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए है। राज्य सरकार, म.प्र.शासन विद्युत वितरण कंपनी की एसएसटीडी योजना अन्तर्गत जिले में 04 नम्बर 33/11 के. व्ही उप केन्द्रों पर 3.15 करोड रूपये लागत से अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मरों की स्थापना की गई। इसी प्रकार 4.39 करोड़ रुपये लागत से 08 नम्बर 33/11 के. व्ही उपकेन्द्रों की क्षमतावृद्धि की गई है।
:: झाबुआ जिले में कई नवीन 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र का निर्माण ::
केन्द्र सरकार की आर.डी.एस.एस. योजना अन्तर्गत झाबुआ जिले में 1271.68 लाख रूपये लागत के स्वीकृत 04 नंबर नवीन 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्रों में से एक का कार्य पूर्ण होकर शेष तीन कार्य प्रगति पर है। विभागीय (एस.एस.टी.डी.) योजना अन्तर्गत जिले में 288 लाख रुपये लागत के 01 नम्बर नवीन 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र का निर्माण किया गया है। इसी योजना के तहत 100 केवीए के 25 नम्बर वितरण ट्रांसफार्मर की स्थापना की गई है। 65 नम्बर वितरण ट्रांसफार्मर क्षमतावृद्धि के कार्य किये गये है। 02 नम्बर अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर की स्थापना एवं 02 नम्बर पॉवर ट्रांसफार्मर क्षमतावृद्धि के कार्य किये गये है। इनकी लागत 281.21 लाख रुपये है।
:: अलीराजपुर जिले में 33/11 केवी फीडर पर केपेसिटर बैंक स्थापित ::
एस.एस.टी.डी. योजना अंतर्गत अलीराजपुर जिले के 33/11 के.वी. विद्युत उपकेन्द्र पर 02 नंबर नवीन 5 एम.व्ही.ए. पॉवर ट्रॉसफार्मर की स्थापना की गई एवं 01 नंबर पूर्व से स्थापित 3.15 एम.व्ही.ए. पॉवर ट्रॉसफार्मर की क्षमता वृद्धि कर 5 एम.व्ही.ए. पॉवर ट्रॉसफार्मर स्थापित किया गया। इसी प्रकार 01 नंबर 5 एम.व्ही.ए. पॉवर ट्रॉसफार्मर की क्षमता वृद्धि कर 10 एम.व्ही.ए. पॉवर ट्रॉसफार्मर स्थापित किया। जिसकी लागत 302.36 लाख रूपये हैं। आरडीएसएस योजना अन्तर्गत अलीराजपुर जिले में 136.17 लाख रुपये के 33/11 केवी फीडर पर केपेसिटर बैंक का कार्य पूर्ण किया गया।
:: बडवानी जिले में नवीन 33/11 केव्ही 05 एमव्हीए उपकेन्द्रों का निर्माण ::
केन्द्र सरकार की आर डी एस एस योजना अंतर्गत बडवानी जिले में 02 नम्बर नवीन 33/11 केव्ही 05 एमव्हीए उपकेन्द्रों जिसकी लागत 3.59 करोड रुपये है का निर्माण किया गया। एसएसटीडी योजनांतर्गत 2.67 करोड रूपये लागत से 01 नं. नवीन 33/11 केव्ही उपकेन्द्र का निर्माण किया गया। 1.92 करोड रुपये से 03 नं. 33/11 केव्ही उप केन्द्रों पर पॉवर ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की गई।
:: बुरहानपुर जिले में लगभग 7 करोड़ रुपये लागत से नवीन 33/11 के.व्ही 05 एमव्हीए, उपकेन्द्र का निर्माण ::
बुरहानपुर जिले में केन्द्र सरकार की आरडीएसएस योजना अन्तर्गत 7.05 करोड़ लागत से 03 नम्बर नवीन 33/11 के.व्ही 05 एमव्हीए, उपकेन्द्र का निर्माण किया गया है। इसी योजना के तहत 04.10 करोड रूपये लागत से 110 नम्बर नवीन अतिरिक्त वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए है। जिले में एसएसटीडी योजना अन्तर्गत 01.28 करोड रुपये लागत से 02 नम्बर 33/11 के.व्ही उपकेन्द्रो की क्षमतावृद्धि की गई है। जिले में 2.25 करोड रुपये लागत के अतिरिक्त डीटीआर एवं क्षमतावृद्धि डीटीआर नंबर 95 डीटीआर लगाये गये है।