ज्योतिष वास्तु कर्मकांड सम्मेलन हेतु मंदिरों में दिया निमंत्रण पत्र

इन्दौर | आगामी 11 व 12 जनवरी को ज्योतिष वास्तु कर्मकांड महसम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। मां भुवनेश्वरी ज्योतिष वास्तु कर्मकांड शोध संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संतोष वाधवानी ने बताया कि शहर के प्रमुख मंदिरों, संत महात्मा और पुजारियों को इस सम्मेलन के निमंत्रण कार्ड श्रीफल सहित अर्पित कर उन्हें नियंत्रित किया गया है। संस्थान प्रमुख आचार्य पंडित संतोष भार्गव ने बताया कि पं. रामचंद्र शर्मा वैदिक, पं. योगेंद्र महंत, मंहत जुगल बाबा, समाजसेवी जितेंद्र गुप्ता, डॉ. रामशंकर तिवारी, पं गिरीश व्यास, सिद्धार्थ, अनूप, कार्तिक पुरोहित और शहर के मुख्य विद्वान इस मौके पर विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन में देश-विदेश के करीब 350 से अधिक विद्वान शामिल होने पधार रहे हैं।