बारामूला में कांपी धरती, कोई हताहत नहीं हुआ

जम्मू । जम्मू कश्मीर के बारामूला में शनिवार की सुबह लोग उस वक्त दहशत में आ गए जब अचानक धरती हिलने लगी। लोग घरों से बाहर भागते भी देखे गए। इस बीच कुछ ही क्षण में सबकुछ सामान्य हो गया। हालांकि गनीमत ये है कि इस भूकंप में कोई हताहत नहीं हुआ है।बारामूला जिले के शिटलू इलाके के पास भूकंप का केंद्र रहा। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई।
हालांकि, अब तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए। भूकंप के झटकों से क्षेत्र में थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अफवाहों से बचने की अपील की है। भूकंप विशेषज्ञों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर भूकंपीय दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्र है, और इस तरह के झटके यहां आम हैं।