भोपाल । नये शहर के 10 नंबर इलाके में शुक्रवार देर शाम उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया जब एक बेकाबू बीएमडब्ल्यू ने कार को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है, की चालक नशे की हालत में था। हादसे में सड़क किनारे खड़े अन्य वाहन भी इसकी चपेट में आने से बच गये। लेकिन बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर लगने से एक कार तेजी से जाकर एक पेड़ से टकराई। घटना में दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टक्कर मारने वाली बीएमडब्ल्यू कार को थाने ले गई। हालांकि उसका चालक मौके से फरार हो गया था। पुलिस का कहना है की जप्त कार पर नंबर नहीं है, जिसके चलते रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन मालिक की जानकारी जुटाकर उससे पूछताछ की जायेगी, इसके बाद ही सामने आ सकेगा की घटना के समय कार कौन चला रहा था। गनीमत यह रही की घटना में किसी को चोट आई है। पुलिस ने टक्कर मारने वाली बीएमडब्ल्यू कार के चालक के खिलाफ लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है।