इन्दौर | एक अभिनव प्रयोग करते इन्दौर छत्रीपुरा थाना पुलिस द्वारा क्षेत्र में बाइक पर बैठकर लाउडस्पीकर द्वारा चाइनीज मांझा की खरीद फरोख्त न करने के लिए मुनादी की जा रही है। साथ ही पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी जा रही है। बता दें कि चाइनीज मांझा से कल बर्तन व्यापारी की पत्नी का गला कटने के बाद आए बावीस टांके से उसकी जान बची थी। व्यापारी ने पुलिस और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत की थी। उसके बाद पुलिस ने बाइक पर बैठ लाउडस्पीकर से लोधीपुरा, महूनाका, छत्रीपुरा क्षेत्र में मुनादी करते पतंग बेचने वाली दुकानों पर जांच की। पुलिस ने टाटपट्टी बाखल से चाइनीज मांझा बेचने के एक आरोपित दुकानदार मोहम्मद साजिद को गिरफ्तार भी किया है। छत्रीपुरा थाना प्रभारी केपी यादव के अनुसार चाइनीज मांझा से पशु-पक्षी ही नहीं बल्कि इंसान भी जख्मी हो चुके हैं। हादसों के कारण पुलिस आयुक्त संतोष कुमारसिंह ने चाइनीज मांझा बेचने पर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं।