इन्दौर । कड़ाके की सर्दी से जूझ रहे शहर की झुग्गी बस्तियों में रहने वाले और सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को ऊनी एवं गर्म कपड़े वितरण करने के अपने अभियान के तहत अग्रवाल समाज फाउंडेशन के सदस्यों ने शनिवार को पालदा-मूसाखेड़ी स्थित पवन नगर के विद्याधाम स्कूल में पहुंचकर क्षेत्र के महिला-पुरुषों एवं बच्चों के लिए सेवा कार्य किया।
फाउंडेशन के प्रमुख किशोर गोयल एवं संजय बांकड़ा ने बताया कि इस अवसर पर करीब 300 महिला-पुरुषों एवं बच्चों को ऊनी स्वेटर, कान टोपी एवं अन्य वस्त्र भेंट किए। इस मौके पर विधायक गोलू शुक्ला, पार्षद मनीष शर्मा, मृदुल अग्रवाल, अरविंद बागड़ी, राजेन्द्र समाधान, सुनील अग्रवाल बड़गोंदा, गोविंद सिंघल मामा, रितेश विरांग, पूर्व पार्षद मीना अग्रवाल, पवन जायसवाल एवं अशोक गोयल सहित बड़ी संख्या में इन सेवाकार्यों से जुड़े बंधु उपस्थित थे। सर्दी के इन दिनों में गर्म कपड़ों का उपहार देखकर अनेक बुजुर्ग लोगों एवं बच्चों की आंखें खुशियों से नम हो गई। अतिथियों का स्वागत राजेन्द्र अग्रवाल टीटू, अरविंद वेल्यूअर, नवीन बागड़ी, आशीष मित्तल, भरत ऐरन, दिनेश बंसल, रितेश मित्तल बारदान, अभिषेक मित्तल, राजेश अग्रवाल सियागंज, मदनलाल अग्रवाल तिलक नगर, सुनील अग्रवाल, तरुण बंसल ओरंगाबादवाले, गौरव अग्रवाल, प्रज्ञा-नीलेश अग्रवाल, अनिता गुप्ता, सीमा बंसल, पिंकी गोयल, शकुन अग्रवाल, पूजा गोयल सहित फाउंडेशन एवं सेवा प्रकल्पों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने किया। फाउंडेशन ने अब तक शहर के पांच क्षेत्रों में करीब डेढ़ हजार जरूरतमंदों को यह उपहार भेंट किए हैं। भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा।