:: 150 सांई भक्तों के साथ 200 ब्लाइंड बच्चे भी यात्रा में होंगे शामिल ::
इन्दौर । देवी अहिल्या सांई सोशल भक्त समिति द्वारा चार दिवसीय धार्मिक स्थलों की यात्रा रविवार 5 से8 जनवरी तक आयोजित जाएगी। इस चार दिवसीय धार्मिक स्थलों की यात्रा में 150 सांई भक्तों के साथ ही 200 ब्लाइंड बच्चे भी शामिल रहेंगे। सांई भक्तों की यह चार दिवसीय यात्रा पांच बसों के माध्यम से संपन्न होगी।
देवी अहिल्या सांई सोशल भक्त समिति अध्यक्ष भोलासिंह ठाकुर एवं भूपेंद्र चौपड़ा ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सांई भक्तों के लिए यह धार्मिक यात्रा आयोजित की गई है। इस वर्ष की यात्रा मानव सेवा व गौ सेवा को समर्पित की गई है। चार दिवसीय यात्रा रविवार 5 जनवरी को शाम 5 बजे एमजी रोड़ खातीपुरा स्थित सांई मंदिर से सांई बाबा की महाआरती के पश्चात रवाना होगी। सोमवार 6 जनवरी को सांई भक्त शिर्डी पहुंचकर बाबा के दर्शन के पश्चात शनि-शिंगणापुर के लिए रवाना होंगे। मंगलवार 7 जनवरी को भक्त परलीबेजनाथ मंदिर पहुंचेंगे जहां भगवान का अभिषेक-पूजन भक्तों द्वारा किया जाएगा। बुधवार 8 जनवरी को सभी सांई भक्त इन्दौर पहुंचेगे। सांई भक्त अपनी चार दिवसीय इस धार्मिक यात्रा के दौरान मानव व गौ सेवा कार्यों के साथ ही शहर की खुशहाली और समृद्धि के लिए भी मंगल कामना करेंगे। चार दिवसीय धार्मिक यात्रा में भक्तों के रहने, खाने-पीने व ठहरने की नि:शुल्क व्यवस्था समिति द्वारा ही की जाएगी। इन्दौर से पांच बसों के माध्यम से भक्त रवाना होंगे। धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए सूरज ठाकुर, हरिओम पालीवाल, चंदू ठाकुर, रजनीकांत जोशी, श्याम आशीजा, कैलाश गुप्ता, अजय बियाणी, सुनील गुप्ता, मनीष जिंदल, हरिश चौपड़ा, श्याम अनंतरकर, संजय दुबे को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।