तेज रफ़्तार ट्रेलर की चपेट में आने से छह कारें मीठी नदी में गिरी, कोई हताहत नहीं

मुंबई । मुंबई के व्यस्त धारावी जंक्शन पर एक बड़े ट्रेलर ने छह गाड़ियों को टक्कर मारते हुए मीठी नदी में धकेल दिया। बताया गया है कि हादसा शुक्रवार सुनह करीब साढ़े पांच बजे हुआ। गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। फिलहाल इस इलाके में गाड़ियों को हटाने का काम जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंबई के धारावी इलाके के माहिम फ्लाईओवर इलाके में रहेजा अस्पताल के पास एक तेज रफ़्तार ट्रेलर ने नियंत्रण खो दिया जिससे ये भयानक हादसा हुआ। ट्रेलर ने शुरुआत में कुछ वाहनों को टक्कर मारी। इसके बाद रहेजा अस्पताल के इलाके में गाड़ियों को टक्कर मार दी। इससे मीठी नदी के किनारे पर खड़े वाहन खाड़ी में गिर गए। कुल छह कारें खाड़ी में गिरने की खबर है।
इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची तथा खाड़ी में गिरी गाड़ियों को बाहर निकालने का काम शुरू किया। इस मामले में पुलिस ने ट्रेलर चालक को हिरासत में लिया है।