मंदिर परिसर में बीजेपी किसान मोर्चा महामंत्री ने की गंदी और अश्लील हरकत, बीजेपी ने मानसिक रोगी बता किया निष्कासित

इन्दौर | मंडल महामंत्री स्तर के इन्दौर बीजेपी के एक नेता का मंदिर परिसर में गंदी और अश्लील हरकतें करने का विडियो सोशल साइट्स पर वायरल होने के बाद बीजेपी ने उन्हें मानसिक रोगी करार देते पार्टी से निष्कासित कर दिया है। मंदिर परिसर में अश्लील हरकतें करते वाले इन बीजेपी नेता का नाम कृष्णा देवड़ा है और ये बीजेपी के किसान मोर्चा राउ मंडल में महामंत्री पद पर पदस्थ थे। बीजेपी महामंत्री कृष्णा देवड़ा का जो ग्वाल भैरव मंदिर परिसर का विडियो वायरल हुआ हैं उनमें से एक मे तो वह अपनी आधी पेंट खोलकर प्राइवेट पार्ट दिखा रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो में वह दीवार के सहारे टिककर बैठ पेंट की चैन खोलकर प्राइवेट पार्ट दिखा रहे हैं। अपनी इन हरकतों की देवड़ा सेल्फी भी ले रहे है। हालांकि वीडियो में उनके साथ दो से तीन लोग और भी हैं जो कि उनकी इस हरकत पर उनसे हंसी-मजाक कर रहे हैं। वे लोग कौन हैं फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले में मंडल अध्यक्ष रवि महेश चौधरी ने कहा है कि यह जानकारी हमारे पास आई थी। हमने उन्हें निष्कासित कर दिया है। हालांकि यह भी पता चला है कि कुछ महीने से उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है उनका मानसिक इलाज चल रहा है। राऊ बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा बताया जा रहा है कि देवड़ा की नियुक्ति राउ विधायक मधु वर्मा के कहने पर हुई थी। वे उनके करीबी माने जाते हैं। बताया जा रहा है कि उसकी नियुक्ति बीजेपी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी, जिला अध्यक्ष घनश्याम पाटीदार और विधायक वर्मा के निर्देश पर ही हुई थी।