भारत का सबसे बड़ा प्लास्टिक उद्योग सम्मेलन प्लास्टपैक 2025 इन्दौर में आज से , 400 कंपनियां व 2000 प्रदर्शक होंगे शामिल


इन्दौर | इंडियन प्लास्ट पैक फोरम द्वारा मध्य भारत का सबसे बड़ा प्लास्टिक उद्योग सम्मेलन प्लास्टपैक-2025 आज 09 जनवरी से 12 जनवरी तक स्थानीय लाभ गंगा एक्जीबिशन सेंटर में आयोजित किया जा रहा है। मप्र औद्योगिक विकास निगम के साझा प्रयासों से और प्लास्टिक के उत्पादन, उपयोग और पर्यावरणीय प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित इस विशाल सम्मेलन में 400 से अधिक कंपनियां अपनी नवीनतम तकनीक, उत्पाद और नवाचारों का प्रदर्शन करेंगी। इस आयोजन में दो हजार से अधिक प्रदर्शक भाग लेंगे। सम्मेलन में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, नगरीय विकास व आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य काश्यप आदि मौजूद रहेंगे। इंडियन प्लास्टपैक फोरम के अध्यक्ष सचिन बंसल ने बताया कि प्लास्टपैक- 2025 के माध्यम से हमारा उद्देश्य उद्योग जगत के विशेषज्ञों, व्यापारियों और युवा उद्यमियों को एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जहां वे नवीनतम तकनीकों और विचारों का आदान-प्रदान कर सकें। चेयरमैन हितेश मेहता ने कहा कि प्लास्टपैक 2025 की थीम प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नीतियां, वैकल्पिक समाधान और तकनीक है। इंडियन प्लास्ट पैक फोरम के अध्यक्ष सचिन बंसल ने कहा कि, मध्य भारत की इस सबसे बड़ी प्रदर्शनी, प्लास्टपैक 25, में 9 से 12 जनवरी 2025 तक इंदौर, के लाभगंगा प्रदर्शनी केंद्र में हम सभी का स्वागत करने की अंतिम तैयारियों को पूर्ण कर उनके स्वागत हेतु तत्पर है।