इन्दौर चिड़ियाघर में भालू प्रभा ने दिया दो शावकों को जन्म, भालुओं की संख्या हुई छः

इन्दौर | चिड़िया घर में आने वाले दर्शकों का कौतूहल बढ़ाने इन्दौर के चिड़ियाघर में दो नन्हें मेहमान आए हैं।‌ ये दो नन्हे मेहमान है दो भालू शावक जिन्हें भालू प्रभा ने करीब पन्द्रह दिन पहले जन्म दिया था और चिड़ियाघर कर्मचारियों ने उन्हे कल देखा। बच्चों के जन्म के बाद से मादा भालू प्रभा भी जू के कर्मचारियों को ज्यादा नजर नहीं आई थी। बता दें कि इन दो नन्हे भालू शावकों के बाद अब चिड़ियाघर में भालुओं की संख्या छह हो गई है। चिड़ियाघर प्रभारी डा. उत्तम यादव ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से भालू पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। शावक और मादा भालू दोनों स्वस्थ हैं ।