केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 जनवरी को छत्तीसगढ़ दौरे पर, देंगे प्रधानमंत्री आवास की सौगात

रायपुर । केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 जनवरी को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे, जहां वे प्रदेशवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक और बड़ी सौगात देने के साथ-साथ कुम्हारी में होने वाले किसान मेला में भी शामिल होंगे। उनके दौरे का पूरा शेड्यूल जारी किया गया है, जिसके अनुसार, वे सुबह 11:15 बजे रायपुर पहुंचेंगे और नगपुरा के लिए रवाना होंगे।
केंद्रीय मंत्री का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा-11:15 बजे: रायपुर पहुंचकर नगपुरा के लिए रवाना 12:10 बजे से 12:25 बजे: मंदिर में पूजा-अर्चना 12:40 बजे से 12:55 बजे: प्रधानमंत्री आवासीय योजना कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे 2:00 बजे से 2:30 बजे लोक निर्माण विभाग रेस्टहाउस में बैठक 2:35 बजे: नगपुरा हेलीपेड के लिए रवाना 3:10 बजे से 4:15 बजे: कुम्हारी के मिनी स्टेडियम में किसान मेला में शिरकत 5:15 बजे: भोपाल के लिए रवाना होंगे। इस दौरान पंचायत मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि केंद्रीय सरकार से पहले ही 8 लाख 46 हजार आवास मिले हैं और अब एक और बड़ी सौगात मिलने वाली है। उन्होंने बताया कि पूर्व में स्वीकृत सभी आवासों का कार्य जारी है और इस योजना से प्रदेशवासियों को बड़ी राहत मिलेगी।